लोहाघाट। जिला पंचायत द्वारा टाउन हॉल रोड में अपनी एक दर्जन दुकानों में कब्जा जमाए लोगों पर रविवार को बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके लिए बाकायदा जिला पंचायत की ओर से नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। दुकानें टूटने से एक दर्जन लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इस स्थान में लोग वर्षों से जिला पंचायत को किराया देते आ रहे हैं। इस बीच जिला पंचायत द्वारा उक्त स्थल की सभी पुरानी एक दर्जन दुकानों को ध्वस्त कर वहां नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स प्रस्तावित किया गया है जिसके लिए यहां रह रहे लोगों को पिछले एक साल के दौरान कई नोटिस जारी किए गए हैं लेकिन लोगों द्वारा अपनी दुकान खाली नहीं की गई है।शनिवार को इन लोगों को जिला पंचायत की ओर से अंतिम नोटिस दिया गया। जिला पंचायत के सूत्रों के अनुसार रविवार को बुलडोजर उक्त स्थल में अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर देगा। इस स्थान में रह रहे व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने में भेदभाव कर रहा है। बड़े लोगों द्वारा सरकारी भूमि में जो अतिक्रमण किया गया है उस पर किसी की नजर ही नहीं है। छोटे छोटे व्यापारियों वह खोमचे वालों पर ही प्रशासन का डंडा चल रहा है। यहां अपना कारोबार कर रहे लोगों का कहना है कि प्रशासन आगे उन्हें अपनी आजीविका चलाने का कोई साधन बताए। उसके बाद ही उनके प्रतिष्ठानों को तोड़ा जाए। उधर धूनाघाट में रीठासाहिब को जाने वाले मार्ग में बनाए गए ढाबों को ध्वस्त कर दिया गया है। पोखरी से देवीधुरा तक सड़क मार्ग के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया जा रहा है। लोहाघाट के व्यापारियों ने आज भाजपा के संगठन मंत्री से बैठकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। व्यापारियों का कहना था कि उनके सामने एकाएक पेट का सवाल पैदा हो गया है।