लोहाघाट। राय नगर चौड़ी गांव शनिवार को पूरी तरह राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। शहीद शंकर दत्त राय की शहादत को स्मरण करते हुए गांव का वातावरण सेवा, समर्पण और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह ढेक, जिलाधिकारी मनीष कुमार और एडीएम के.एन. गोस्वामी मौजूद रहे। इस अवसर पर शहीद की स्मृति पट्टिका और मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुई। सभी पूर्व सैनिक अपने गैलंट्री अवॉर्ड्स के साथ उपस्थित रहे। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि “जीवन में मृत्यु शाश्वत सत्य है, लेकिन कुछ विरले लोग अपने बलिदान से अमर हो जाते हैं।” उन्होंने शहीद के परिवार को नमन करते हुए कहा कि शंकर दत्त राय जैसे वीर हमारे लिए प्रेरणा हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि राय नगर चौड़ी की धरती में प्रवेश करते ही सेनानियों के त्याग और बलिदान की महक महसूस होती है। उन्होंने कहा कि “उत्तराखंड की मातृशक्ति ने देश की रक्षा पंक्ति को सशक्त बनाया है, और यहां की माताएं वास्तव में धन्य हैं।” उन्होंने शहीद की माता लक्ष्मी राय और धर्मपत्नी रीता राय को शोल उढाकर सम्मानित करते हुए कहा कि “मुझे गर्व है कि मैं ऐसी वीरांगनाओं को सम्मानित कर रहा हूं जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया।” कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक लीग के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह देव ने की और संचालन जीवन मेहता एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेश राय ने किया। इस अवसर पर एडीएम के.एन. गोस्वामी ने कहा कि देश की सुरक्षा ऐसे ही बलिदानियों की अमर गाथा पर टिकी है। शहीद के अनुज कमल राय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि “जब हमारे पिता नहीं रहे, तभी भाई ने देश के लिए प्राण न्योछावर कर हमें गर्वित किया। सेना ने जो सम्मान और सहयोग दिया, वह हमारे परिवार के लिए अमूल्य है।” इससे पूर्व उपस्थित अतिथियों ने शहीद स्मारक और मूर्ति पर पुष्पचक्र अर्पित किए। कार्यक्रम में कोतवाल अशोक कुमार, डी.डी. पांडे, ग्राम प्रधान जानकी राय, प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता, सुमित राय, चंद बोहरा, डॉ. कुटियाल, नाथूराम राय समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त सोनिया आर्य, शांभवी मुरारी एवं आराध्या राय ने अपनी भावनात्मक प्रस्तुतियों से वातावरण को भाव-विभोर कर दिया।

