कृषक महोत्सव रबी 2023 के अंतर्गत जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय एवं विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने कृषि रथ को जिले के चारों विकासखण्डों हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।*
2 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित होने वाले कृषक महोत्सव रवि के तहत जिलाधिकारी ने कहा की जनपद की 24 न्याय पंचायतों हेतु 3 कृषि रथों को रवाना किया जा रहा है, जो किसानों, आमजनों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देगी। उन्होंने कहा कि कृषि रथ में सब्जी बीज, खाद्यान्न बीज, औद्यानिक औजार, कृषि यंत्र, पशुपालन से संबंधित दवाइयां आदि व्यवस्थाएं हैं जिनका लाभ किसानों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषक महोत्सव 24 न्याय पंचायत में 02 नवंबर से 08 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, कोऑपरेटिव, रेशम, डेयरी, भेषज, दुग्ध संघ आदि रेखीय विभागों द्वारा अपने अपने विभागीय स्टाल लगाए जाएंगे और किसानों के साथ ही आमजन को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24 न्याय पंचायत में पीएमकिसान से संबंधित कृषकों की समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा और मौके पर ईकेवाईसी भी की जाएगी, अनुदानित निवेश भी कृषकों को उपलब्ध कराए जायेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर कृषक गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। राज्य स्तर की समस्याएं एवं सुझाव तत्काल प्रेषित किए जाएंगे। कृषि वैज्ञानिक, विभागीय विशेषज्ञ द्वारा कृषकों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। पशुपालन विभाग द्वारा पशु टीकाकरण एवं कृषि विभाग द्वारा केसीसी एवं पीएम किसान योजना की समस्याओं के निदान की कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने किसानों, आम जनमानस से इसका अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।
मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषि रथ 2 नवंबर को विकासखंड चंपावत के न्याय पंचायत खर्ककार्की, सिमल्टा, 3 नवंबर को दुबड़जैनल, 4 नवंबर को सिमीयाउरी, 5 नवंबर को सिप्टी, 6 नवंबर को स्वाला, 7 नवंबर को बमनजौल, 8 नवंबर को मोहनपुर, विकासखंड लोहाघाट/बाराकोट में 2 नवंबर को कोलीढेक, 3 नवंबर को भुमलाई और वल्सो, 4 नवंबर को कीमतोली, 5 नवंबर को रौशाल, 6 नवंबर को डुमडई, 7 नवंबर को ढोरजा, 8 नवंबर को बसकुनी, वहीं विकासखंड पाटी और बाराकोट में 2 नवंबर को चौड़ामेहता, 3 नवंबर को कमलेख, 4 नवंबर को देवीधुरा, 5 नवंबर को रोलमेल, 6 नवंबर को चौड़ाकोट, 7 नवंबर को रैघाव, 8 नवंबर को बाराकोट और बापरू पहुंचेगा और लोगो को लाभान्वित करेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, सूरज प्रहरी, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!