लोहाघाट। भारत नेपाल सीमा से लगे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासम में अध्ययनरत छात्रा कुमारी अंजलि का जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत हेतु चयन हुआ है।भारत नेपाल सीमा से लगे अतिदुर्गम क्षेत्र से पहली बार किसी छात्रा की उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।बेहद निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजलि की सफलता का पूरा श्रेय क्षेत्रीय जनता ने विद्यालय के शिक्षकों को दिया है।विद्यालय परिवार द्वारा अंजलि को विदाई दी गयी। ग्राम प्रधान हेमा देवी चंद्रकांत तिवारी प्रधानाध्यापक कैलाश वर्मा शिक्षक नरेश जोशी कृष्ण कुमार चौबे सुभाष चंद्र कृपाल सिंह देवेंद्र कोहली एसएमसी अध्यक्ष मोहन सिंह ने छात्रा की सफलता पर बधाई दी है। विदित है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासम से निरन्तर बच्चे विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों में अपना परचम लहराते रहते हैं।दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थियों को मुख्यालय में आयोजित गतिविधियों में प्रतिभाग कराना चुनौतीपूर्ण कार्य को शिक्षकों द्वारा बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। शिक्षकों के इसी समर्पण भाव को देखते हुये इस वर्ष विद्यालय में कक्षा 6 में विकासखंड में सबसे अधिक 18 विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लिया गया है।इससे पूर्व विगत वर्षों में यहाँ के विद्यार्थी इन्सपायर अवार्ड और सपनों की उड़ान में अपना स्थान बना चुके हैं।