
मालूम हो कि लोहावती नदी के समीप बसे इस गांव की भूमि काफी उपजाऊ है यहां की लिफ्ट सिंचाई योजना के चालू होने के बाद गांव के लोगों के भाग्य का दरवाजा खुल गया है। इस योजना के जरिए गांव की बारह सौ नाली भूमि को सिंचित किया जा सकेगा। ग्राम प्रधान मोहन सिंह सामंत एवं किसान नेता मोहन चंद्र पांडे के अनुसार सड़क से लगभग 3 किलोमीटर दूर होने के कारण गांव का कोई विकास नहीं हो पाया है ,जबकि यहां विकास की तमाम संभावनाएं हैं । ग्राम पंचायत की ओर से जिलाधिकारी से भी गांव में रात्रि प्रवास करने की भी ग्रामीणों द्वारा पहल की जा रही है । यदि ऐसा संभव होता है तो इससे उन्हें गांव की समस्याओं से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।