चंपावत । बृहस्पतिवार 27 जून 2024 को जिला पंचायत सभागार में विनोद कुमार की अध्यक्षता एवं जीवन ओली के संचालन मैं फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद चंपावत, का दशम द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। जिसमें विनोद कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष एवं जीवनचंद्र ओली को निर्विरोध महामंत्री चयनित किया गया । प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, एवं विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, नगर पालिका चंपावत के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की , उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्रियल कार्मिक सरकारी तंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है, उनकी समस्याओं के निवारण हेतु पदाधिकारी के साथ त्रैमासिक बैठक की जाएगी। तो वही उत्तरांचल (पर्वतीय) शिक्षक कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष नागेंद्र जोशी द्वारा विगत लोकसभा चुनाव में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित चिकित्सा बोर्ड एवं ARO चंपावत के आपत्तिजनक जनक व्यवहार पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होगी तो शिक्षक और कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया का बहिष्कार करेंगे। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह देव ने कहा कि शिक्षकों के लंबित प्रकरणों के निवारण हेतु शिक्षकों एवं मिनिस्टीरियल कार्मिकों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाए तो पुराने प्रकरणों का निस्तारण किया जा सकता है। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल द्वारा कार्मिकों के प्रकरण के निस्तारण हेतु हर सम्भव सहयोग का वादा किया गया । सभी वक्ताओं द्वारा पुरानी पेंशन एवं SGHS गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने के लिए संघर्ष को बल देने की बात कही। द्वितीय सत्र में विनोद कुमार अध्यक्ष, जीवनचंद ओली महामंत्री, राजेंद्र भट्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रभाकर दीक्षित संगठन मंत्री, राजेश्वरी बोहरा संयुक्त मंत्री, खेम सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष, प्रकाश सिंह मेहरा संप्रेक्षक निर्विरोध चुने गए। कार्यक्रम में जगदीश सिंह तड़ागी, मिंटू सिंह राणा, प्रकाश सिंह तड़ागी, विष्णु गिरी गोस्वामी, बंशीधर थ्वाल,सुरेंद्र सिंह शौन, ईश्वरी लाल शाह, ललित मोहन पांडे, जगदीश चंद्र तिवारी, उपस्थित रहे।