चम्पावत। सशस्त्र सीमा बल पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान चलाया गया था। इसमें दिनांक 12/06/24 को वाहिनी के समस्त बलकर्मी और उनके परिवारजनों ने ऑफलाइन तथा ऑनलाइन माध्यम से नशे से दूर रहने की शपथ लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के 15 सीमा चौकियों के कार्य क्षेत्र के गांव, स्कूल,कॉलेज तथा युवा क्लबों के बीच विभिन्न खेल गतिविधियों और रैली जागरूकता अभियान के द्वारा जिला चंपावत को ही नहीं बल्कि समग्र भारतवासियों को नशा मुक्त राष्ट्र बनाने का आवाहन किया। दिनांक 26/06/2024 को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन चंपावत के संयुक्त सहयोग से बृहद बाइक रैली वाहिनी मुख्यालय के मुख्य द्वार से पुलिस मार्ग चंपावत होते हुए चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों में रैली द्वारा समग्र चंपावत जिला नशा मुक्त राष्ट्र बनाने का आह्वाहन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा रैली टीम को पुलिस मार्ग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ ही बाइक रैली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूकता का संदेश दिया।
बाइक रैली के दौरान कमांडेंट ने कहा कि नशे के प्रति जागरूक करने को लेकर भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान पखवाड़ा के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है और कहा कि नशा मनुष्य को आर्थिक, मानसिक, सामाजिक, व शारीरिक तौर पर खत्म कर देता है ।अतः हमारा समाज तभी पूर्ण रूप से स्वस्थ व विकसित होगा जब किसी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेगा। बाइक रैली के दौरान ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया तथा नशा नहीं करने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ नशे से लिप्त व दुष्प्रभाव फैलाने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, कमांडेंट अनिल कुमार सिंह, जिला आपदा विभाग, जिला प्रशासन विभाग चंपावत ,के साथ निरीक्षक , सहायक उप निरीक्षक एवं अन्य बलकर्मियों ने भाग लिया और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बाइक रैली को सफल बनाया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *