चम्पावत। पत्रकार एवं जिला सूचना विभाग एक दूसरे के पूरक बनकर आपसी संवाद, सहयोग व समन्वय का वातावरण पैदा कर चम्पावत जनपद को हर क्षेत्र में प्रथम पंक्ति में लाने का प्रयास करेंगे। जिला सूचना अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद धीरज कार्की ने पत्रकारों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए सभी का स्वागत किया। उनका कहना था जिले के संयोजन में सूचना विभाग व पत्रकारो की अहम भूमिका होती है यह प्रसन्नता की बात है कि चम्पावत का विधानसभा में नेतृत्व मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है जो अपनी परिकल्पना के अनुसार चम्पावत को हिमालयी राज्यो का मॉडल जिला बनाने चाहते है। इस दिशा में लगातार अभिनव प्रयास किया जा रहे है। सूचना अधिकारी ने कहा कि हम सब मिलकर एक स्वस्थ एवं सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेंगे जिससे हम सब जिले के समग्र विकास में सहभागी बन सके।

पत्रकारों ने नए जिला सूचना अधिकारी का स्वागत करते हुए जहाँ उन्हें हर स्तर पर अपना सहयोग देने की बात कही वही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से संवाद की नई परम्परा शुरू करने पर जोर दिया जिससे सभी पत्रकार अपने अनुभव साझा कर विभागीय कार्यक्रमों को जमीनी रूप देने में सहयोग कर सके। पत्रकारों की समस्याओं एवं उन्हें एक दूसरे का पूरक बनाने के लिए विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओ से लाभान्वित किया जाना चाहिए। नए पत्रकारों को हर स्तर पर प्रोत्साहित करने के साथ पत्रकारों की लंबित समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने की पहल भी की जानी चाहिए। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडेय, दिनेश चंद्र पांडेय, जया पुनेठा, चंद्रशेखर जोशी,  योगेश जोशी, पंकज पाठक, गणेश पांडेय, राजीव मुरारी, सूरी पंत, नेहा, सचिन, ललित मोहन जोशी, गिरीश बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, संजय भट्ट, सुरेश गडकोटी एवं सूचना विभाग के कार्यालय अधीक्षक आशा गोस्वामी, सुधीर कुमार, पंकज कुमार, रजत रावत, सुरेश पांडेय, गीता महर आदि मौजूद रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!