चंपावत। आपसी सामंजस्य व सहयोग से विवादों को निपटाने का सर्वश्रेष्ठ मध्यम लोक अदालत के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कहकशा खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला न्यायालय चंपावत सभागार में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर 2023 के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जनपद के न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत आपसी सुलह व बातचीत की एक प्रणाली है यह एक ऐसा मंच है जहां अदालत में लंबित मामलों या जो मुकदमे बाजी से पहले के चरण में है उन दो पक्षों मैं समझौता किया जाता है या सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटाया जाता है,
साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 9 सितंबर 2023 में अधिक से अधिक फ्री लिटिगेशन के वादों एवं पेंडिंग वादों के निस्तारण हेतु चर्चा की गई एवं प्री लिटिगेशन के अधिक से अधिक मामलों का नियत व निस्तारित करवाने हेतु निर्देशित किया,
बैठक में मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट अरुण बोहरा, सीनियर सिविल जज हेमंत सिंह राणा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पासबोला, सिविल जज जहां आरा, सीओ चंपावत विवेक कुटियाल, एआरटीओ टनकपुर व समस्त अधिवक्ता गण, पुलिस विभाग से आए समस्त थाना अध्यक्षों एवं बैंक कर्मचारियों द्वारा बैठक में किया गया प्रतिभाग।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *