चम्पावत। आदर्श चंपावत के अंतर्गत चंपावत जिला मुख्यालय को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित किए जाने हेतु लगातार कवायत चल रही है। इसी के अंतर्गत चंपावत नगर एवं नगर को जोड़ने वाले विभिन्न सड़क मार्गों का चौड़ीकरण एवं उनके सुधारीकरण के साथ ही शहर के चारों ओर रिंग रोड/बायपास विकसित किए जाने के साथ ही नए सड़क मार्गों का निर्माण किए जाने हेतु रोडमैप तैयार कर मास्टर प्लान में उन सभी प्रस्तावों को शामिल किया जाएगा।
इस संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा करते हुए चंपावत शहर का रोड मैप शीघ्र तैयार करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में चंपावत नगर का तेजी से विकास के साथ ही यहां की जनसंख्या बढ़ेगी और शहर का विस्तारीकरण होगा उसी को ध्यान में रखते हुए भविष्य को देखते हुए बेहतर सड़क सुविधा हेतु वर्तमान में निर्मित सड़क मार्गों का चौड़ीकरण सुधारीकरण के साथ ही अन्य सड़क मार्गों का निर्माण अत्यंत आवश्यक है इस हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाली सभी सड़कों मुड़यानी- खर्ककार्की – सीएमओ कार्यालय सड़क मार्ग , चंपावत- गौड़ी-किमतोली मार्ग, मानेश्वर- चौड़ा- गौड़ी मार्ग, कोतवाली से खाद्यान्न गोदाम- कनलगांव- जीआईसी चौक, भैरवा से ब्लॉक कार्यालय- सर्किट हाउस, गोलजू मंदिर मार्ग, कुलेठी- ढकना से सेलाखोला होते हुए चंपावत- खेतीखान मोटर मार्ग तक सहित अन्य सड़क मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्यों को प्रस्तावित करते हुए प्रस्ताव तैयार कराये जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी सड़कों के निर्माण एवं सुधारीकरण से चंपावत नगर के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों के साथ ही विभिन्न स्थानों में वाहन पार्किंग का भी प्रावधान रखा जाए ताकि यहां आने वाले हर एक व्यक्ति व पर्यटक को आवश्यक सुविधा मिले।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि भविष्य में इन सड़क मार्गों के किनारे जो भी नए भवन बनते हैं उसमें ध्यान दिया जाए कि वह नियमानुसार सड़क से निश्चित दूरी पर ही बने। रोडमैप तैयार करते समय सड़कों में ड्रेनेज व्यवस्था आदि को भी शामिल किया जाए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि इन प्रस्तावों को चंपावत नगर हेतु तैयार हो रहे मास्टर प्लान में शामिल करते हुए शासन को भेजा जा सके।
बैठक में उप जिला अधिकारी सदर सौरभ असवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहन सिंह पलडिया, सहायक अभियंता अनुपम राय, तहसीलदार चंपावत सहित अन्य उपस्थित रहे।