लोहाघाट। राजीव नवोदय विद्यालय में ताजा शासनादेश के अनुसार अब शिक्षक अभिभावक संघ “पीटीए” के स्थान पर शिक्षक अभिभावक समिति “पीटीसी” का गठन किए जाने के साथ ही पीटीए अध्यक्ष का पद स्वतः समाप्त हो गया है। निवर्तमान अध्यक्ष ने इसे उनके विरुद्ध एक साजिश करार दिया है। उधर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों को सरासर मनगढ़ंत बताते हुए उल्टा उस पर आरोप लगाया है कि वे अपने निजी हित को देखते हुए विद्यालय के स्टाफ को डराने-धमकाने के साथ जबरन बालिका छात्रावास में जाकर वीडियो बनाने का भी प्रयास करते रहे। उन्होंने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध तात्कालिक प्रभाव से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि उक्त व्यक्ति की अवांछित गतिविधियों एवं अवांछनीय हस्तक्षेप के कारण पूरा स्टाफ परेशान एवं अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मालूम हो कि विद्यालय में पूर्ण प्राचार्य न होने के कारण वरिष्ठ प्रवक्ता को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया है, जबकि आहरण वितरण का अधिकार एसडीएम के पास है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा समय-समय पर विद्यालय का निरीक्षण एवं प्राथमिकता के आधार पर समस्या समाधान किया जाता रहा है। तथा एसडीएम द्वारा भी विद्यालय का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी दिक्कतों का समाधान किया जाता है।