
लोहाघाट। होली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार मैदानी क्षेत्रों से आने वाले खोए ,पनीर ,खाद्य तेलों रेडीमेड मिठाइयों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ।
बरेली बदायूं आदि स्थानों से विशेष रूप से आने वाले बसों व अन्य वाहनों पर विशेष चौकसी रखने का असर भी दिखाई दे रहा है ।खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी द्वारा जिले के विभिन्न नगरों एवं ग्रामीण कस्बाई क्षेत्रों में लगातार खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर व्यापारियों से बाहर से आने वाले खोए एवं खाद्य तेलों ,रेडीमेड मिठाइयों पर विशेष रूप से आगाह किया जा रहा है ।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लोहाघाट नगर में खोया, खाद्य तेल ,मिठाई ,मठरी आदि के 5 नमूने लिए जबकि इससे पूर्व चंपावत में भी इतने ही नमूने लिए जा चुके हैं। इससे पूर्व दिवाली त्योहार के दौरान लिए गए मिठाइयों व खोया पनीर के आधा दर्जन नमूने फेल हो चुके हैं। इन व्यापारियों के विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर किया गया है, जबकि इससे पूर्व लिए गए नमूनों मैं मिलावट पाई जाने पर न्यायालय से उन्हें ₹ तीस हजार का जुर्माना किया जा चुका है। निरीक्षण मैं दिनेश फर्त्याल ने भी उनके साथ सहयोग किया।