
लोहाघाट। आयुष विभाग द्वारा लोगों को स्वस्थ रखने के लिए उनकी रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नगर कोठी के नेतृत्व में बाराकोट के रामलीला मैदान में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर रोगियों का उपचार , स्वास्थ परिक्षण कर उन्हें स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए।बाराकोट के आयुष चिकित्साधिकारी डॉ कैलाश चंद्र,डॉ रेखा बोहरा,डा पीएस पांगती द्वारा यहां 112 रोगियों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ रहने के तमाम ऐसे टिप्स भी दिए गए जिससे शरीर में रोगों का प्रवेश ही न हो सके साथ ही उन्होंने प्राकृतिक नियमों को अपनाने उबला हुआ पानी पीने के साथ पंचगव्य गोमूत्र आदि के महत्व की भी जानकारी दी।शिविर के संचालन में फार्मेसिस्ट चंद्रकांत तिवारी, राकेश पुजारी आदि ने सहयोग किया।
इधर लोहाघाट की होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ उर्मिला बिष्ट द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिविर लगाकर होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाया जा रहा है। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ नगरकोटी के दिशा निर्देशन में डा बिष्ट द्वारा लगाए जा रहे शिविर में महिलाओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।महिलाएं स्वयं एक दूसरे से इस पैथी को अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। आज यहां 104 रोगियों का उपचार किया गया संचालन में फार्मेसिस्ट उपेंद्र नाथ गुप्ता को ,भूवन उपाध्याय ने सहयोग किया।
