लोहाघाट| नगर में पार्किग समस्या को देखते हुए नगर के टीआरसी गेस्ट हाउस के पास पार्किंग का निर्माण कार्य किया गया है जिसमें पंचेश्वर रोड की टैक्सियों को खड़ा किया जाएगा| मामले को लेकर शनिवार को पंचेश्वर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन सिंह धोनी तथा यातायतकर्मी कांस्टेबल हेम मेहरा के द्वारा एसडीएम नितेश डागर से मुलाकात की गई तथा पार्किंग शुल्क को लेकर वार्ता की| टैक्सी यूनियन अध्यक्ष धोनी ने एसडीएम को बताया की उक्त रोड के सभी टैक्सी चालकों के द्वारा ₹100 महीना पार्किंग शुल्क देने पर अपनी सहमति जताई है| वहीं एसडीएम ने मामले को लेकर कहा, वे कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारियों से बात करेंगी| इसके बाद सोमवार या मंगलवार से टैक्सियों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा किया जाएगा| उन्होंने कहा लोहाघाट नगर पालिका पार्किंग को भी जल्द शुरू किया जाएगा ताकि नगर के चौराहो में खड़े रहने वाले वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ा किया जा सके तथा नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके| मालूम हो कि पंचेश्वर रूट की टैक्सियों के लिए पार्किंग व्यवस्था न होने से वह सड़क किनारे खड़ी रहती है जिस कारण अक्सर जाम की समस्या तथा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है| लेकिन अब टैक्सियों के पार्किंग स्थल में जाने से इस समस्या से नगर वासियों तथा वाहन चालकों को निजात मिलेगी तथा नगर का ही चौराहे जाम मुक्त हो सकगें|