लोहाघाट( चंपावत):उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से खेल प्रदेश में महाकुंभ प्रतियोगिता का सफल संचालन किया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को जिला युवा कल्याण अधिकारी चंपावत जसवंत सिंह खरायत के दिशा निर्देश में लोहाघाट के युवा भवन में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा ,विशिष्ट अतिथि पूर्व युवा कल्याण अधिकारी हरीश जोशी मल्लिकार्जुन स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल देव ने किया विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा ने कहा खेल महाकुंभ प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को उभारने के लिए सरकार का बेहतरीन प्रयास है उन्होंने कहा में लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की ओर से क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन देता हूं सभी अतिथियों ने जिले में खेल महाकुंभ के सफल संचालन के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खरायत की सराहना की तथा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी वहीं जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खरायत ने बताया आज खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का अंतिम दिवस है उन्होंने बताया जनपद में 16 प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया जिला स्तर में प्रथम आने वाले खिलाड़ी देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में चंपावत जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे उन्होंने बताया खिलाड़ियों का सभी खर्च विभाग के द्वारा वहन किया जा रहा है वहीं आज कराटे प्रतियोगिता में बनबसा के 31 तथा लोहाघाट के 45 कराटे खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है प्रतियोगिता में कराटे खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया खासकर बालिका खिलाड़ियों ने वही प्रतियोगिता में चंपावत जिले के कराटे कोच दीपक अधिकारी ,विजय रावत, हल्द्वानी के सुमित मेहरा ,वीरेंद्र सिंह राठौड़, हर्षित ओली, निष्ठा नेगी ,भावना कन्याल, कृष्णकांत कौशल, प्राची ओली ,साक्षी बिष्ट, आदि के द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई तथा प्रतियोगिता में भरपूर सहयोग किया गया l