लोहघाट lस्वामी विवेकानन्द पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए उन्हें हर पहलुओं का प्रशिक्षण एवं उनकी समझ बढ़ाकर ऐसे सक्षम एवं उनके व्यक्तित्व का विकास किया जा रहा है जिससे वे किसी भी सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं में जाने के लिए शानदार तरीके से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारी को प्रभावित कर सके l
प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. अपराजिता के संचालन में, फाउंडेशन से आई डिंपल नरूला ने कहा की शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को रोजगार व स्वरोजगार के लिए विभिन्न साक्षात्कार हेतु किस प्रकार व्यक्तित्व एवं प्रतिभा का विकास कर उसे आकर्षक एवं प्रभावशाली बनाने की दिशा में छह दिनों तक प्रयास किया जाता रहेगा l शिविर में पच्चास छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है l कार्यक्रम में बीएड विभागाध्यक्ष ऐ.के. द्विवेदी, डॉ. बी.पी ओली, डॉ. सोनली कार्तिक, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. मीना जोशी उपस्थित रहे l