24 सितंबर 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज देवीधुरा का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम एवं श्रमदान का कार्यक्रम चलाया गया। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र जोशी के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र नाथ गोस्वामी, ठाकुर सिंह बिष्ट, कमला भट्ट के निर्देशन में स्वयंसेवियों ने श्रमदान के पश्चात बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली तथा माँ वाराही मंदिर परिसर में भी पॉलीथिन उन्मूलन का कार्यक्रम चलाया। इसके पश्चात हुए बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र जोशी एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र नाथ गोस्वामी द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ईश्वर सिंह बिष्ट जी ग्राम प्रधान देवीधुरा, हयात सिंह बिष्ट,अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संघ राजकीय इंटर कॉलेज देवीधुरा व विशिष्ट अतिथि नवीन राणा ग्राम प्रधान कनवाड़, चंदन सिंह बिष्ट सदस्य मंदिर कमेटी, चंचल वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम कठायत सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रमों में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता ठाकुर सिंह बिष्ट, कमला भट्ट , मनोज कुमार, डॉक्टर विपिन चंद्र जोशी, संजय सोराड़ी आदि उपस्थित रहे। बौद्धिक सत्र में हुए कार्यक्रमों में स्वयंसेवियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों में नृत्य, देश भक्ति गीत, स्वरचित कविताएं तथा “NSS स्वयंसेवी होने के नाते समाज के प्रति मेरे उत्तरदायित्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें प्रथम स्थान पर गौरव नाथ, द्वितीय स्थान पर नवल बिष्ट व तृतीय स्थान पर चेतन सिंह रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमानी,भूमिका,राखी, दीक्षा, किरन,कमल, चंद्रकला, कुणाल,अरविंद, मयंक, प्रियंका, रेनू, खिला,ज्योति, गीता, द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।