लोहाघाट। हालिया आपदा से जल संस्थान की कुल 252 पेयजल योजना में से 136 पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो गई थी जिससे नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर संकट पैदा हो गया है। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट के अनुसार आज तक 108 पेयजल योजना को अस्थाई तौर पर जुगाड़ लगाकर उन्हें चालू कर दिया गया है तथा अन्य सभी योजना को चालू करने का लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। तथा कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सभी पेयजल योजनाएं चालू कर दी गई है।
लोहाघाट नगर की पेयजल योजना में भी काफी सुधार आया है। नगर की बनस्वाण पेयजल योजना की युद्ध स्तर पर मरम्मत की जा रही है। वर्तमान में नगर को चौड़ी लिफ्ट पेयजल योजना, रिशेश्वर नलकुप, फोरती ग्रेविटी पेयजल योजना आदि से साढे पांच सौ किलो लीटर पानी मिल रहा है बनस्वाण पेयजल योजना के चालू होने से 200 के॰ एल अतिरिक्त पानी मिलने लगेगा। उधर जल निगम के अधिशासी अभियंता बीके पाल के अनुसार विभाग की 90 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है जिसमें से ईकावन को चालू कर दिया गया है। आपदाग्रस्त नकेल गांव की पेयजल योजना को चालू कर दिया गया है। इधर नगर के निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने जल संस्थान के दावों पर आपत्ति व्यक्त करते हुए बताया कि नगर में अभी भी पेयजल के लिए मारामारी चल रही है। जिसे जल्द दूर किया जाना चाहिए।