
चंपावत।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुउद्देशीय पेंशन शिविर का आयोजन चंपावत जनपद के दूरस्थ स्थान रामलीला मैदान मूलाकोट में किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामंत द्वारा बताया गया कि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ व्यक्तियों को दिए जाने हेतु इस प्रकार के शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 4/01 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा मे शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने बताया की 08/02/2023 को राजकीय इंटर कॉलेज चौमेल 15/02/2023 को आयुर्वेदिक चिकित्सालय चौड़ाकोट पाटी में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 01/02/2023 को शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ इंद्रजीत पांडे (एसीएमओ) ,डॉ विराज राठी (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ अंबरीश सिंह (अस्थि रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में 7 दिव्यांग प्रमाण जारी किए गए, समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 वृद्धावस्था, 6 विधवा, 3 दिव्यांग, 3 पारिवारिक लाभ, 04यूडीआईडी कार्ड बनाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त उद्यान, कृषि, पशुपालन, ग्राम्य विकास, राजस्व विभाग, पंचायती राज सहकारिता विभाग एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को लाभान्वित किया।

शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख पाटी कुमारी सुमनलता द्वारा किया गया। शिविर में खंड विकास अधिकारी सुभाषचंद्र लोहनी, तहसीलदार हरीश नाथ गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केरार सिंह अधिकारी, ग्राम प्रधान अमोली निशा भट्ट, ग्राम प्रधान मूलाकोट आदि उपस्थित रहे ।
शिविर का संचालन विवि सह परिविक्षा अधिकारी द्वारिका शर्मा द्वारा, तथा सहयोग समाज कल्याण विभाग के दीपक गहतोड़ी, सुनील भट्ट तथा डीडीआरसी के रोहित ढेक तथा गौरव जोशी के साथ सीडीपीओ कुसुम कोहली, प्रबंधक सहायक समाज कल्याण अधिकारी निशू सिंह उपस्थित रहे।
