चंपावत ! 22 मई को जिला सभागार चंपावत में डीडीओ डीएस दिगारी की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में जनपद में संचालित मनरेगा, एन आर एल एम, रीप, आरबीआई, उपासक के कार्यो की समीक्षा की गई!
समीक्षा के दौरान बायोगैस, मनरेगा आजीविका पैकेज, ट्वीन पिट निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण , सारा जलागम परियोजना के तहत चाल, खाल, खंतियां, चैकडैम, जल श्रोत संरक्षण, जल प्रबंधन, सीसीएल, बैंक लिंकेज, एम आई एस , अल्ट्रा पुवर, लघु उद्यम स्थापना, कृषक उत्पादक संघ के गठनआदि पर चर्चा कर प्रगति की समीक्षा की गई तथा आगामी लक्ष्य निर्धारित किये गए !
समीक्षा बैठक में डीडीओ द्वारा कहा गया कि जिले व ब्लॉक स्तर पर सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है तभी निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति ससमय, सफलतापूर्वक की जा सकती है!
समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारी, चंपावत,लोहाघाट, डीपीओ, जिला प्रबंधक रीप, सहायक प्रबंधक रीप, डीटीई, बीएमएम , रीप ब्लॉक स्टाफ, एरिया कार्डिनेटर , आरबीआई मैनेजर व उद्यमिता विकास विशेषज्ञ, ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक आदि उपस्थित रहे !