लोहाघाट। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई का सात दिनी विषेश शिविर दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारम्भ किया गया। शिविर का शुभारम्भ करते हुए विवेकानंद विद्या मंदिर की एनएसएस की जिला समन्वयक डॉ सुमन पाण्डे ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से छात्र छात्राओं को अपनी सामूहिक शक्ति का अहसास होने के साथ वह ग्रामीण जन जीवन से भी परिचित होते हैं। उनमें कुछ नया करने का जज्बा पैदा होता है तथा सीखने व सिखाने की प्रवृत्ति भी पैदा होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राईका सुई के प्रधानाचार्य राजेन्द्र टम्टा ने की। उनका कहना था कि विवेकानंद विद्या मंदिर ऐसी संस्थाएं हैं जहां बच्चो को शिक्षा के साथ संस्कार दिए जाते हैं। इस प्रकार के शिविर उनके व्यक्तिव में और निखार लाते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत किया। आचार्य शेखरानंद पाटनी के संचालन में वरिष्ठ आचार्य प्रकाश जोशी, एनएसएस प्रभारी घनश्याम जोशी ने शिविर का कार्यवृत्त रखा। इस मौके पर बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या मुन्नी खड़ायत, बीआईटीएम के निदेशक आनंद अधिकारी, कैलाश बगौली, भगवान जोशी, एन के पुनेठा, सुरेश जोशी, ललित सुतेड़ी, सुरेश भट्ट, उर्वादत्त जोशी, योगेंद्र धौनी, धीरज पुनेठा, के के जोशी, पुरातन छात्र रविन्द्र मेहता मौजूद थे। शिविर में 50 एनएसएस स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।