चम्पावत । मुख्य विकास अधिकारी एस के सिंह ने विकास भवन स्थित रैस्टोरैंट का उदघाटन करते हुए लाभार्थी सदस्य को रीप अनुदान राशि रु 22500 का चेक भेट किया, जबकि रु 37500 बैंक से अभिसरण कर लभार्थी को प्रदान किये गए शेष 15000 की राशि लाभार्थी सदस्य द्वारा स्वयं वहन कर उद्यम की शुरुआत की गई
इस मौके पर परियोजना निदेशक डी एस दिगारी जी द्वारा कमला देवी की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें बेहतर व्यवसाय संचालन व प्रबंधन हेतु सुझाव व मार्गदर्शन दिया गया
यहाँ जिला परियोजना प्रबंधक रीप, शुभंकर कुमार झा, सहा प्रबंधक प्रकाश पाठक, हिमांशु, आकांक्षा सिंह , बी एम एम आशा सामंत आदि उपस्थित रहे।