लोहाघाट । पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा ज़िले में थानेदारों को इधर से उधर किया है। अशोक कुमार को लोहाघाट का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है जबकि इनके स्थान पर तैनात थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा को इसी पद पर पाटी थाने में भेजा गया है। एस आई चेतन रावत को वरिष्ठ एस आई के रूप में लोहाघाट थाने में तैनात किया गया है। पाटी के थानाध्यक्ष देव नाथ गोस्वामी को थानाध्यक्ष अस्थाई थाना काली मंदिर पूर्णागिरि। एस आई हेमंत कठेत को प्रभारी साइबर शेल से अस्थाई थाना भैरव मंदिर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार एस आई मन्दाकिनी राणा को टनकपुर थाने से बनबशा थाना, पुलिस लाइन में तैनात एस आई तेज कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर थाना रीठा भेजा गया है जबकि महिला एस आई मीनाक्षी नौटियाल को प्रभारी महिला सेल के अलावा प्रभारी साइबर सेल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।