लोहाघाट। राजीव नवोदय विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वह सभी सुविधाएं एवं प्रयास किए जाने पर जोर दिया गया जिससे बच्चे आज के समय की स्पर्धा का मुकाबला कर अपना भविष्य सुनिश्चित कर सके। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए यहां हुए निर्माण कार्यों की जांच करने के साथ कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग से कार्य हटाने का निर्देश दिया।इससे पूर्व दीप प्रज्वलन के साथ बैठक की शुरुआत की गई।बच्चों ने सामूहिक रूप से स्वागत गीत के द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया।डीएम ने बच्चों की तात्कालिक आवश्यकताओं को देखते हुए स्थानीय स्तर पर सामग्री क्रय किए जाने के साथ यहाँ की पेयजल व्यवस्था पर रोष प्रकट करते हुए जल संस्थान को शीघ्र नयी व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा एक पखवाड़े के भीतर बोरिंग से पानी उपलब्ध करने के लिए आगणन करने को कहा।जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा पहली बार विद्यालय के लिए 14.79 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं जिसमें 3.75 करोड रुपए अवमुक्त भी किए जा चुके हैं। बैठक में इस धनराशि से निर्माण कार्यों की प्राथमिकताएं तय की गई। डीएम ने शीघ्र विद्यालय के लिए जनरेटर एवं पेयजल को शुद्ध रखने के लिए आरओ लगाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए विशेषज्ञों से ऑनलाइन कक्षा संचालित करने के साथ विद्यालय में एक्स्ट्रा कक्षाएं भी संचालित किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को समय से ड्रेस , पुस्तक न मिलने पर भी नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी ने कहा कि यहां बच्चे चयन प्रक्रिया से आते हैं।उनका हर क्षेत्र में परीक्षाफल अच्छा रहना चाहिए।उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजीव नवोदय विद्यालय को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णयों को पूरा करने के लिए समय सीमा तय की तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। जिलाधिकारी ने विद्यालय में नर्स की नियुक्ति तथा हर बच्चे को गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही साथ खेल के लिए स्थानीय स्टेडियम का पूरा उपयोग किया जाना चाहिए। अवकाश के दिनों में बच्चों की अतिरिक्त पढ़ाई की जाए। समिति ने महिला अध्यापकों की सेवाएं पूर्व की तरह लिए जाने तथा पिछली बैठक में संविदा कर्मचारियों के मानदेय में की गई वृद्धि को भी लागू करने को कहा। समिति ने विद्यालय के विकास एवं छात्रों को बेहतर सुविधाएँ दिए जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।बाद में जिलाधिकारी ने विद्यालय के हॉस्टल आदि का भी निरीक्षण किया।बैठक में एसडीएम रिंकु बिष्ट, प्राचार्य आरके मिश्रा,एसटीओ गणेश चौथिया, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट,समिति के सदस्य बीडी कॉलोनी,एडवोकेट नवीन मुरारी,जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रेम सिंह,उरेडा के पीवी उपाध्याय के अलावा निर्माण निगम के अभियंता, आदि लोग मौजूद थे।