लोहाघाट। नगर के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए इतने पलक पावडे बिछाए जा रहे हैं।हालांकि दो बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम धामी का यह लोहाघाट का पहला दौरा है।जिसको लेकर यहां के लोगों में एक टीस सी बनी हुई थी। लेकिन लोगों की नजर में युगावतार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान बनकर धामी मुख्यमंत्री के रूप में उत्तराखंड को जिस ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं उसे देखते हुए लोग विशेष कर यहां की महिलाएं उनके स्वागत की तैयारी में जुटी हुई है। ऐसा मौका पहले किसी मुख्यमंत्री को नहीं मिला है। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को महिलाओं द्वारा मांगलिक कार्यों की तरह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी महिलाएं शगुन का प्रतीक मांगलिक परिधानों में शामिल होंगी। काली कुमाऊं की खड़ी होली, झोडा, लोकगीत, लोक नृत्य की ऐसी धूम मचेगी जिसे मुख्यमंत्री देखते ही रह जाएंगे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, दर्जा काबिना मंत्री कैलाश गहतोड़ी भी आ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी करेंगे। यह कार्यक्रम पूरी तरह माताओं वह बहनो को समर्पित है। जिसमें हेलीपैड में वर्दी धारी होमगार्ड व एनसीसी की बालिकाएं सीएम को गार्ड आफ ऑनर देंगी। इसी स्थान से सीएम धामी का रोड शो शुरू होगा। सड़क मार्ग के दोनों ओर खड़ी बहनें अपने भाई व माताएं अपने लाडले पुष्कर पर पुष्प वर्षा कर उन्हें अपना आशीर्वाद देंगी। इस दौरान नवोदय की बालिकाएं आकर्षक बैंड बाजे की धुन के साथ आगे चलेंगी। इसके अलावा छोलिया नृत्यक एवं सांस्कृतिक दल भी अपने करतव दिखाते हुए चलेंगे। युवाओं की बाइक रैली सीएम को और अधिक उत्साहित करेगी।
जीआईसी से हतरंगिया तक मार्ग के दोनों ओर अंचालिक संस्कृति एवं विभिन्न विभागों द्वारा लोक हित में किये जा रहे कार्यों के होल्डिंग लगाए जा रहे हैं। शिशु मंदिर प्रांगण में महिलाओं की प्रसिद्ध काली कुमाऊनी होली व झोड़ा कार्यक्रम होंगे। जबकि नेहरू पार्क में लोकार्पण व शिलान्यास तथा विकास प्रदर्शनी के कार्यक्रम होंगे। रामलीला मैदान में आम सभा होगी। उप जिला चिकित्सालय में विशेष दिव्यांग शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें दिव्यांगों को दिव्यंगता प्रमाण पत्र जारी करने के साथ समाज कल्याण विभाग द्वारा उसी वक्त उनकी पेंशन स्वीकृत की जाएगी। इसके अलावा आंख, हड्डी, ईएनटी एवं मानसिक रोगियों का भी निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाने में लोग दलीय भावनाओं से ऊपर उठकर उनके स्वागत में जुटे हुए हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीएम के कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई। लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड कि गरिमा व गौरव को जिस रूप में बढ़ाया है उसे देखते हुए उनका हृदय की गहराइयों से ऐसा स्वागत कर उन्हें यह एहसास भी कराया जाना चाहिए कि वे राज्यहित में जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके पीछे यहां के लोग चट्टान की तरह खड़े हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व विधायक पुरन फर्तियाल , लोहाघाट की ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक, बराकोट की विनीता फर्तियाल, पाटी की सुमन लता, चंपावत की रेखा देवी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, सीएम कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल, सीडीओ संजय कुमार, ईओ प्रियंका रैंकवाल समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!