चंपावत -भाजपा सरकार में दिनों दिन नागरिक जीवन की जटिलताएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्वयं मुख्यमंत्री जी के निर्वाचन क्षेत्र में महत्वपूर्ण विभागों में विभागाध्यक्ष ना होने के कारण लोगों की समस्या ही नहीं बल्कि सरकारी फाइलें तक एक टेबल से दूसरी टेबल में नहीं सरक रही हैं ।यह बात आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने पत्रकार वार्ता में कहीं ।उन्होंने पार्टी की ओर से पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सदा सच का साथ देने वाले पत्रकारों के ऊपर ऐसा दबाव बनाया हुआ है कि उनकी लेखनी की धार धीमी पड़ गई है ।उन्होंने धामी के मॉडल जिले का उल्लेख करते हुए कहा कि मॉडल जिले का हो हल्ला अधिक धरातल में कोई काम नहीं हो रहा है ।रोडवेज की बसें कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद हाफने लगती हैं ।लोगों का मौजूदा सरकार से पूरी तरह विश्वास उठ गया है।
आगामी संसदीय चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तराखंड की सभी पांचो सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसके लिए प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी को गरीबों , असहाय ,पिछड़ों एवं युवाओं की पार्टी बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। पार्टी के शासन में करोड़ों रुपए की घोटाले हो रहे हैं ।जिसमें स्वयं पार्टी के विधायकों की लिप्तता होने के मामले सामने आते जा रहे हैं । इससे साफ ज़ाहिर है कि भाजपा अपना भविष्य अनिश्चित देखकर चौतरफा भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है ।उन्होंने समय से निकाय व नगर निगमों के चुनाव न करने के पीछे भाजपा को पता है कि उसके राजनीतिक जीवन में अब अमावास आने ही वाली है।