लोहाघाट। राजकीय पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के मध्येनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। महाविद्यालय में लगभग साढ़े तीन हजार हजार छात्र पंजीकृत हैं। जिसमें में 70 फ़ीसदी छात्राएं शामिल हैं। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए महाविद्यालय चुनाव संचालन समिति, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के बीच प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई। पुलिस द्वारा एसआई हेमंत कठैत को यहां का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।बैठक में बताया गया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। महाविद्यालय परिसर के डेढ़ सौ मीटर के दायरे में कोई प्रचार सामग्री न लगाई जाएगी नहीं चश्पा की जाएगी इसके अलावा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द भी किया जा सकता है। आज पहले दिन 15 नामांकन पत्र बिके जबकि कल भी नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी।