लोहाघाट। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में हुई जीजीआईसी लोहाघाट में प्रतियोगिताओं का विद्वानों की उपाथिति में पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय पी जी कॉलेज चंपावत के प्रो. विनय विद्यालंकार ने कहा संस्कृत भाषा ही नहीं, वह भारत की ऐसी आत्म है, जिसमें शताब्दियों पुराना ज्ञान विज्ञान, भारतीय संस्कार, रोजगार एवं आत्मसम्मान की भावनाएं छुपी हुई है। जहां यह भाषा बोली जाती है इसका उच्चारण किया जाता है वह स्थान दिव्य हो जाता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में
डा. कीर्ति बल्लभ शक्टा ने कहा जिस भाषा के उच्चारण मात्र से व्यक्ति का मन मस्तिष्क पवित्र हो जाता है, उस भाषा का महत्त्व क्या बताना है, जिसकी कोख से सभी भाषाओं की उत्पत्ति हुई है। शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानाचार्य त्रिलोक राम आर्य, संस्कृत विभागाध्यक्ष डा.बी.एस धामी,
संभाग निरीक्षक कुमाऊं जगदीश पांडे, मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश पुनेठा,जगदीश अधिकारी ने सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में अपने को समर्पित कर चुके जिला संयोजक हरीश कलौनी, सह संयोजक कै. सतीश जोशी, ब्लॉक संयोजक भगवान जोशी, डा हरिशंकर गहतोड़ी, वेद प्रकाश पंत,गोकुलानंद भट्ट, प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र पाण्डे ने अपनी ओर से पुरस्कृत कर उन्हें सम्मान दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रो.विनय,हेम चन्द्र तिवारी, डा. भूप सिंह धामी, उमापति जोशी, रेबाधर बिनवाल, राजू शंकर जोशी, विद्यासागर लोहनी, कु.कंचन अवस्थी, कैलाश चंद्र जोशी, दीपा पाण्डे, बृजेश गहतोड़ी एवं अभिलेखीकरण व अन्य व्यवस्थाओं में देवराज ओमरे,नीता लोहनी, ईश्वरी दत्त पंत,बीना जोशी,नमिता पंत ने सहयोग किया।जिला संयोजक श्री कलौनी ने मेजबान विद्यालय परिवार समेत सभी सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त किया।

आशुभाषण में त्रिलोक सिंह, पूजा गोस्वामी,तनूजा,श्लोकोच्चारण में रक्षिता पांडे, गायत्री पाण्डे,अग्रजा,
वाद विवाद में
राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट,राईका दियारतोली,राईका पनिया,
नाटक प्रतियोगिता में मां बाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा,
राईका दियारतोली,
राईका पाटी, समूह गान में पं.दी.द.इ.का.इंद्रपुरी, राईका चंपावत, राबाईका खेतीखान, समूह नृत्य में राबाईका लोहाघाट, राईका पाटी, राईका बापरू ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!