मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति व जलागम प्रबंधन एवं भारत नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजना सतपाल महाराज का जनपद में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने बताया कि अपने कार्यक्रम के अनुसार मंत्री जी 11 अक्टूबर बुधवार को हल्द्वानी से प्रस्थान कर अपराह्न 2 बजे एम जे होटल लोहाघाट पहुंचेंगे तथा मध्यान भोजन के पश्चात 2:30 पर लोहाघाट से पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।