कुमाऊँ मण्डल के मण्डल आयुक्त दीपक रावत का जनपद में सम्भावित वी0वी0आई0पी0 भ्रमण कार्यक्रम के सम्बंध में निरीक्षण व भ्रमण हैं। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि मंडल आयुक्त 5 अक्टूबर को हल्द्वानी से पूर्वाह्न 11 बजे प्रस्थान कर चम्पावत पहुचेंगे व सम्भावित वी0वी0आई0पी0 भ्रमण के दृष्टिगत सम्बंधित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रात्रि विश्राम करेंगे। तत्पश्चात 6 अक्टूबर पूर्वाह्न 11 बजे पिथौरागढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे।