लोहाघाट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोहाघाट से 9 किलोमीटर दूर अद्वैत आश्रम मायावती एवं पिथौरागढ़ जिले के भ्रमण को लेकर प्रभारी बनाए गए सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज छमनियाचौड़ स्थित आईटीबीपी मैदान, स्पोर्ट्स मैदान, जीआईसी मैदान आदि स्थानों में पीएम के दौरे में लैंड होने वाले हेलीकॉप्टरों के लैंडिंग स्थलों को देखा तथा वे यहां से मायावती तक जोड़ने वाले सड़क मार्गों की भी स्थिति का निरीक्षण किया। श्री जोशी अद्वैत आश्रम मायावती भी गए, जहां उन्होंने आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद से प्रधानमंत्री जी के आवास आदि व्यस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। पहली बार अद्वैत आश्रम आए श्री जोशी ने कहा यह स्थान वास्तव में धरती का स्वर्ग है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे से भी विस्तृत बातचीत की। श्री जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर यहां के लोगों में भारी उत्साह देखा गया है तथा हर व्यक्ति अपने अंदाज में प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए आतुर हैं। यहां के लोग प्रधानमंत्री से बड़ी उम्मीदें भी बांधे हुए हैं। उनके भ्रमण में कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व काबिना मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, सांसद एवम पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, पार्टी के वरिष्ठ नेता हयात सिंह मेहरा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी आदि तमाम लोग साथ थे।