लोहाघाट। बच्चों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर कार्य करने वाले जूनियर हाई स्कूल फोर्ती के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता ने यह दिखा दिया है कि यदि शिक्षक चाहे तो अपने विद्यालय को हर क्षेत्र में पहली पंक्ति में खड़ा होने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। इन्होंने दुर्दशापूर्ण स्थिति के विद्यालय को भौतिक संसाधनों एवं शिक्षा की गुणवत्ता के अलावा हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर दिया है। बच्चों में ऊंची उड़ान का हौसला बढ़ाने के कारण विद्यालय को ऐसा आदर्श रूप दिया है, जिसकी चर्चा जिले के शिक्षा जगत में होती रहती है। पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी के रूप में उनके द्वारा सबसे पहले यहां योग की कक्षाएं शुरू कर पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, सामाजिक विकृतियों को दूर करने एवं बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य किया जाता रहा है। कई वर्षों से श्री मेहता उत्तराखंड के शिक्षकों को विभिन्न मंचों से जोड़कर यूपी के शिक्षकों की थीम मिशन शिक्षण संवाद को उत्तराखंड में स्थापित कर ऑनलाइन शिक्षकों से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं उसे आधुनिक रूप देने में लगे हुए हैं, जिसका लाभ राज्य के शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को मिल रहा है। इन्हें इस बात की खुशी है कि ईश्वर ने उन्हें उनके पिता श्री मोती सिंह मेहता के पदचिन्हों पर चलने की शुरू से ही प्रेरणा दी हुई है।