लोहाघाट। रविवार दिनांक 13 अगस्त को आइटीबीपी कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के नेतृत्व में विशाल तिरंगा प्रचार प्रसार रैली का किया गया आयोजन। रैली 36वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल छमनिया कैंप लोहाघाट से निकलकर स्थानीय गांव गलचौड़ा, प्रेम नगर, पाटन पाटनी, पाटन पुल, लोहाघाट मार्केट कोहली देख करण करायट विषम देव खेड़ा, चौड़ा ढेक, चुमला, सुंई, खैसकाण्डे आदि गांव से होकर वापस कैंप परिसर पहुंचे रैली में सभी हिमवीर पदाधिकारियों ने पैदल मार्च में हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए थे और देशभक्ति के नारों से पूरा आसमान गूंजता रहा, सभी ग्राम वासियों के दिलों में देश प्रेम की भावना जागृत कर रहे थे जवानों के हाथों में तिरंगा लहराता हुआ बाइक रैली व वाहनों की कतार सभी का मन मोह रही थी,

रैली जिधर से भी निकली सभी के मुंह से भारत माता की जय और वंदे मातरम स्वतः ही प्रफुल्लित होकर निकल रहा था जवानों के मुंह से इसके अलावा मेरा देश मेरी शान हर घर तिरंगा अभियान और “तिरंगा शान तिरंगा सबको जोड़ें एक तिरंगा हमारा तिरंगा हमारी शान भारत देश बने महान” “जब तक सूरज चांद रहेगा तिरंगा हमारी शान रहेगा” आदि नारों के साथ हिमवीर अपने लक्ष्य की ओर बड़े जा रहे थे,
तो वही लोहाघाट पुलिस पदाधिकारी का भी रैली को भरपूर सहयोग मिला।

साथ ही रविवार 13 अगस्त को आइटीबीपी कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के निर्देशानुसार वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन के पैट्रन मनोरमा रावत के नेतृत्व में हिमवीर परिसर की महिलाओं व बच्चों द्वारा शाम के समय बाइक रैली, हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रचार प्रसार हेतु निकाली गई, साथ ही कैंप परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया और कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी महिलाओं व बच्चों को मेरी माटी मेरा देश के तहत पंच प्रण की दिलाई शपथ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!