लोहाघाट। नगर एवं क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ती जा रही घटनाओं एवं स्मैक के बढ़ते कारोबार को देखते हुए नगर क्षेत्र के लोग सोमवार को अपराहन तीन बजे पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर अपना आक्रोश जताएंगे। नगर के व्यापारियों एवं अन्य लोगों की शनिवार को हुई बैठक में क्षेत्र में बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों को देखते हुए इसके लिए पुलिस को सरासर दोषी माना गया। रविवार को नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के सभी व्यापारियों नागरिकों महिलाओं एवं युवा संगठनों से संपर्क कर सभी लोगों से प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की गई है। अपील में लोगों का कहना था कि शनिवार की रात को स्टेशन बाजार के व्यापारी महेश खर्कवाल की दुकान से चोर उसका कपड़ा चुरा ले गए।

इससे पूर्व नगर में घर से चुराई गई दो स्कूटी का अभी तक कोई अता-पता नहीं चला है। नागरिकों का आरोप है कि नगर क्षेत्र में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों एवं अन्य स्थानों में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया गया होता तो अपराधियों का हौसला इतना नहीं बढ़ता। इन अपराधों को रोकने में स्थानीय पुलिस पूरी तरह नाकाम रही है।चेयरमैन के अनुसार सभी लोग अपराहन तीन बजे स्टेशन बाजार के वीर कालू सिंह महारा चौक में एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए स्थानीय कचहरी पहुंचेंगे जहां एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा जाएगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

2 thoughts on “आज नगर के लोग पुलिस प्रशासन के विरुद्ध करेंगे प्रदर्शन।नगर एवं क्षेत्र में हो रही चोरी तथा स्मैक की बिक्री आदि अपराधों से नाराज हैं लोग।”
  1. Hi there would you mind letting me know which webhost you’re working with? I’ve loaded your blog in 3 different internet browsers and I must say this blog loads a lot quicker then most. Can you suggest a good web hosting provider at a fair price? Thanks, I appreciate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *