चंपावत। ईद-उल-जुहा बकरीद के अवसर पर सुबह से ही हर उम्र के मुस्लिम नए परिधान पहनकर खुशी का इजहार कर रहे थे। सुबह अलग-अलग स्थानों में नमाज अता की गई तथा घरों में बकरे की कुर्बानी दी गई। मदीना मस्जिद कोलीढेक में मौलवी साकिर रजा ने नमाज अता कराई जबकि जिला वक्फ बोर्ड के सदर जनाब बाबा हसमत हुसैन के आवास में मौलाना हाफिज जियाउल मुस्तफा, खेतीखान रोड स्थित अफजाल भाई के यहां मोहम्मद रईस एवं हुसैनी मस्जिद खूनामलक में हाफिज गुलाम रसूल ने नमाज अता कराई तथा मुल्क में अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआएं की गई। चारों ही स्थानों में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया था। नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने एक-दूसरे के गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। सर्वाधिक नमाज अता करने वालों की तादाद मदीना मस्जिद कोलीढेक में देखी गई। नमाज के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। बाद में नमाजियों द्वारा अपने घरों में लोगों को बकरीद की दावतें भी दी गई।