लोहाघाट। नगर के समीप देवी धार में कलश यात्रा के साथ पांच दिनी देवी महोत्सव शुरू हो गया है। प्रथम दिन रायनगर चौड़ी, कलीगांव एवं डैंसली की महिलाओ ने मांगलिक परिधानों के साथ अपने-अपने गांव से कलश के साथ निकली। बाद में तीनों ही गांव की महिलाओं ने देवीधार में एकत्रित होकर संयुक्त रूप से कलश यात्रा निकालकर मां भगवती का जयकारा करते हुए मंदिर की परिक्रमा कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। झांकियों के साथ पिथौरागढ़ से आए मशहूर छोलिया नृतको द्वारा अपनी अद्भुत कलाकृतियों का प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हुआ था। महोत्सव का बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा इस प्रकार के महोत्सव लोगों को एक-दूसरे के निकट लाकर इसमें होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों को कुछ नया सीखने एवं अपनी प्रतिभा की परख करने का भी अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष ललित कुंवर ने भी आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। मंदिर परिसर से लगे डैंसली गांव में क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए सात दिवसीय देवी जागरण किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज सिंह बोहरा, सचिव प्रकाश राय, जीवन राय, शेखर गोरखा, व्यापार संघ के अध्यक्ष भैरव राय ने मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत किया। महोत्सव के कारण देवीधार की पहाड़ियां गुलजार हो गई हैं। यहां विभिन्न स्थानों से व्यापारी आए हुए हैं। हालांकि आज मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन सुबह हल्की वर्षा होने के बाद दिन भर मौसम साफ रहा, जिससे आयोजकों व व्यापारियों ने काफी राहत की सांस ली।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *