नेपाल प्रहरी दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल सशस्त्र बल के मध्य मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। नेपाल प्रहरी दिवस के शुभ अवसर पर को 55वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा सीमा चौकी झुलघाट के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल सशस्त्र बल (नेपाल प्रहरी) के जवानों के मध्य एक मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस खेल आयोजन का उद्देश्य भारत एवं नेपाल के सुरक्षा बलों के मध्य आपसी सौहार्द, सहयोग, समन्वय एवं विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करना रहा। आयोजन के दौरान दोनों देशों के जवानों ने अनुशासन, उत्साह एवं खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। मैच के दौरान खिलाड़ियों में भारी जोश एवं उत्साह देखने को मिला। इस प्रकार के खेल आयोजनों से न केवल जवानों की शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात बलों के मध्य आपसी समन्वय एवं सहयोग को भी मजबूती मिलती है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर दोनों बलों के अधिकारियों एवं जवानों ने एक-दूसरे को नेपाल प्रहरी दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के खेल एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से आपसी संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की।इस प्रकार के आयोजन भारत–नेपाल के पारंपरिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा एवं सद्भाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
