स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में अंतरमहाविद्यालई कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गोविन्द वर्मा जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद लोहाघाट रहे, प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों व अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी से टीम भावना के साथ खेलने को प्रेरित किया। क्रीड़ाधिकारी श्री लियाकत अली ने बताया कि इस वार्षिक सत्र में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ रुचिर जोशी ने आए हुए सभी खेल प्रेमी युवाओं का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा कमलेश शक्टा ने किया।
प्रथम दिवस के पूर्वार्ध में उद्घाटन मैच भिकियासैंण और चम्पावत के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भिकियासैंण ने चम्पावत को 30/29से हराया। दूसरे मैच में लोहाघाट ने रानीखेत को 35/10से हराया। तीसरे मैच में अल्मोड़ा ने पिथौरागढ़ को 25/18से हराया, और अगले मैच में खटीमा ने बागेश्वर को 25/19से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर क्रीड़ा समिति के डॉ रवि सनवाल, डा कमलेश शक्टा,डा दिनेश राम डा उपेंद्र चौहान, डा मीना कुमारी सहित, डा दिनेश व्यास, डा अर्चना त्रिपाठी, डा रेखा जोशी, डा लता कैडा व अन्य प्राध्यापक व छात्र संघ विवेक पुजारी, ऋतिक ढेक, व अन्य पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
