चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की नई तस्वीर सामने आई है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 से 5 जुलाई तक सभी पदों के लिए नामांकन होगा
जिनकी 7 से 9 जुलाई को जांच की जाएगी। 10 ओर 11 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच एवं 14 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। जबकि दूसरे चरण के 18 जुलाई को आवंटित किए जाएंगे। 31 जुलाई को मतगणना होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत, प्रधान व बी डी सी पदों के लिए संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों में नामांकन किए जाएंगे जबकि जिला पंचायत के सदस्यों के नामांकन जिला मुख्यालय में होगे।
