चंपावत। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” विषय के साथ मनाया गया।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा उपस्थित अधिकारियों/ कमर्चारियों व छात्र छात्राओं को मतदाताओ द्वारा ली जाने वाली निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा लोकतंत्र में हम सबकी अहम जिम्मेदारी है। सभी नागरिक वोट जरूर दें। ये आपकी व हमारी ताकत है। अपनी ताकत को पहचानें और इसका उपयोग अवश्य करें।
उन्होंने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है ताकि सभी लोग मतदाता निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज कराते हुए वोटर बन लोकतंत्र का अहम हिस्सा बन सकें। उन्होंने कहा लोकतंत्र की रीढ़ होता है मतदाता तथा अंतिम जीत-हार के निर्णय में भी आपका वोट महत्वपूर्ण हो सकता है इसीलिए मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट दीजिये। साथ ही औरो को भी इसके लिए प्रेरित कीजिये। किसी भी प्रकार के लालच, लोभ, धोखाधडी,धर्म,पंथ ,क्षेत्र से विचलित हुए बिना अपने और देश-प्रदेश के भले के लिए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कीजिये।
इस दौरान स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें निर्वाचन से संबंधित प्रश्न पूछे गए तथा पांच विजेता प्रतिभागियों क्रमशः योगेश पांडे, भानु पन्त, गौरव जोशी, बीएल यादव व कुलदीप कुमार को हमारा संविधान पुस्तक से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए वर्ष भर में चार बार मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम कराए गए, जिसके अंतर्गत अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया।
इसके अतिरिक्त जनपद के सभी राजकीय कार्यालयों में भी मतदाता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन की शपथ ली गयी। इस अवसर पर स्वीप सह नोडल भरत जोशी, राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट व अन्य अधिकारी, कर्मचारियों समेत विद्यालयी छात्र-छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित रहे।