रीठासाहिब। मजेड़ा समाधि से डाबरी तक दो किलोमीटर मोटर मार्ग का र्निमाण करने में विभाग को दो वर्ष से अधिक हो गये हैं ,अभी तक 60% कार्य भी विभाग द्वारा नही हुआ है !दरसल उक्त मोटर मार्ग के प्रथम चरण का कार्य 6 जनवरी 2022 से प्रारंम्भ हो गया था ,जिसका कार्य पूर्ण होने की अवधि 6 जुलाई 2022 तक थी। विभाग की घोर लापरवाही व मिलीभगत से अभी तक 60% कार्य हुआ है वह भी विभाग की सर्वे के मानकों से रोड का कटान गलत किया गया है । और विभाग कहता है कि हमने रोड के समरेखण में कोई बदलाव नही किया है ! जबकि कार्य स्थल पर कटान बिन्दु से 200 मीटर बाद सड़क मानको के अनुरुप नही कट रही है ,जो सड़क का समरेखण विन्दु है उससे 25 से 35 मीटर ऊचाई देकर सड़क को काटा जा रहा है ! और उससे भी मात्र 3 मीटर चौड़ाई दी जा रही है !विभाग इतना लिप्त है कि दो वर्ष तक उसी टैंडर में समय विस्तार देता जा रहा है ! सरकार के धन का दुरुपयोग कर रही है !इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने मां . मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराया , फिर भी विभाग के कानों में जू तक नही रैगी इससे स्पस्ट होता है कि लोनिवि चम्मपावत की कोई न कोई बड़ी मिली भगत है ! नही तो क्यों छ माह की अवधि में पूर्ण होने वाला कार्य दो वर्ष से भी अधिक समय तक लटका दिया है , जिससे ग्रामीणों के अन्य खेत भी वर्षा के पानी से बह रहे हैं, इस लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोस बड़ गया है , ग्रामीणों का कहना है कि यदि उच्च अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण तुरंन्त नही किया गया तो हमें उच्च कानूनी कार्यवाही करने को मजबूर होना पड़ेगा !हम तुरंन्त ही विभाग पर कानूनी कार्यवाही करेंगे ! इस मौके पर त्रिलोचन जोशी, तारादत्त जोशी ,चिन्तामणी, मुकेश टिटगाँई, शंकरदत्त जोशी मनोज कुमार, मोहन चंद्र टिटगाँई , मथुरादत्त जोशी आदि उपस्थित थे ।