लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज इंद्रपुरी गांव जाकर भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ नेता हयात सिंह मेहरा के निधन पर उनके परिजनों के बीच जाकर उन्हें शांत्वना दी। उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में पूरा पार्टी संगठन मेहरा के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने मेहरा के निधन को पार्टी की एक बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि जब कभी संगठन को धार देने वाले लोगों का जीक्र आएगा उस वक्त मेहरा प्रथम पंक्ति के नेताओं में गिने जाएंगे। पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मेहरा का निधन उनके लिए एक व्यक्तिगत क्षति भी है। मालूम हो कि कोश्यारी ने ही मेहरा को राजनीति के शिखर में पहुचाने का प्रयास किया था। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, उद्योगपति नरेंद्र लड़वाल, मुकेश कलखुडिया, डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति, सीडीओ एसके सिंह, एडीएम हेमन्त वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा आदि तमाम लोग मौजूद थे।