लोहाघाट। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ के द्वारा धारचूला ब्लॉक के किमखोला एवं गाढ़ागांव के एक दर्जन वन रावतों को देहरादून ले जाया जा रहा है। मार्ग में उनका लोहाघाट में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ हिमांशु दताल ने सभी नौ महिलाओं व तीन पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिला समनक एआर दताल के नेतृत्व में जा रहे इस दल में धारचूला के ब्लॉक समन्यवक शंकर दत्त भट्ट एवं प्रभारी एम आर लौहिया भी है।