लोहाघाट।

स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में केडेट सीनियर अंडर ऑफिसर हिमांशु सिंह का सम्मान किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता जी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में हिमांशु का स्वागत किया गया, प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरवशाली उपलब्धि है,
हिमांशु ने दिनांक 18 से 27 दिसंबर 2022 में आयोजित आईएमए देहरादून में देश भर से 16 डायरेक्टरेट से आए 250 कैडेट्स के मध्य शानदार प्रदर्शन करते हुए रेस एवं ड्रिल में दो स्वर्ण पदक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एक रजत पदक जीता। इस उपलब्धि पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बीएमएस परमार एवं ग्रुप कमांडर नैनीताल ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश शक्टा ने बताया कि हिमांशु ने इससे पूर्व भी नर्मदा ट्रैक गुजरात में भी उत्तराखंड की टीम की सदस्य के रूप में प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय की डॉ अर्चना त्रिपाठी डॉ सुमन पांडे डा शंकर नाथ गोस्वामी सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
फोटो। हिमांशु का स्वागत करती प्राचार्य प्रोफेसर गुप्ता साथ में एनसीसी अधिकारी।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!