लोहाघाट। भाजपा नगर मंडल ईकाई द्वारा में एनेक्सी भवन लोहाघाट पर लोकसभा लाभार्थी संपर्क सम्मेलन का आयोजन किया गया ।नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडे जी ने अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने बताया कि बूथ स्तर तक जो राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं जो भी लाभार्थी हैं उन तक प्रत्येक कार्य कर्ता संपर्क कर राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के अनुभव एवं लाभ की जानकारी के लिए लाभार्थियों से संपर्क करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य वक्ता के रूप में सतीश पांडे जी ने अभियान की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी ।जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण किसान सम्मान निधि, उज्जवला गैस कनेक्शन , प्रधानमंत्री आवास, महिला समूह के द्वारा जो लखपति दीदी योजना अन्तर्गत जो हमारी महिलाएं लखपति बनी है और भी राज्य एवं केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के जो ग्राम स्तर पर जो लाभार्थी हैं उनसे भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी संपर्क कर योजना के लाभार्थियों को मिले लाभ का अनुभव कैसा रहा है उसके बारे में लाभार्थियों से संपर्क करेंगें और ग्राम स्तर पर राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किन-किन व्यक्तियों को नहीं मिल पाया है उनको दिलाने के लिए प्रेरित करेंगे। सम्मेलन में निर्मला अधिकारी, सतीश खर्कवाल, रेनू गडकोटी,भास्कर गडकोटी, नरेश सिंह फर्त्याल, मोहन सिंह फर्त्याल ,मोहन पाटनी ,सूरज कुमार ,भास्कर गडकोटी, बलवंत गिरी,देवेंद्र अधिकारी, प्रदीप थ्वाल,संजय बोहरा,मनोज प्रसाद ,अशोक जुकरिया,उमेश पुनेठा ,विनोद बगौली, लोहित खोलिया, सतीश मेहरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।