लोहाघाट । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने क्षेत्रीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही माँग को पूरा करते हुए पुल्ला खेतसारी में विद्युत सब स्टेशन की माँग पूरी की है जिसके लिए ज़िला प्रशासन द्वारा 10 नाली ज़मीन भी उपलब्ध करा दी गई है ।इस सब स्टेशन के बनने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और सुदृढ़ हो जाएगी ।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने पंचेश्वर रोड ख़िड़ी से धौनी शिलिंग मोटर मार्ग के निर्माण के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
साढ़े पाँच किमी लंबी इस सड़क के लिए 4,82 88,000 रुपया की स्वीकृति भी मिल चुकी है ।इसका शासनादेश भी जारी हो चुका है। यह मालूम हो कि क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक द्वारा उक्त माँगों के लिए लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से पहल की जा रही थी ।दोनों माँगें पूरी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है ।वही उनका कहना है कि हमें अपने जन प्रतिनिधि पर गर्व है जो उनकी आशाओं की कसौटी पर लगातार खरे उतरने जा रहे है।