लोहाघाट। आखिरकार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डीडीहाट में पंजीकृत चंपावत जिले के डीएलएड प्रक्षिशुओ की कक्षाओं का संचालन लोहाघाट डाइट में किए जाने से उन्हें बहुत बड़ी राहत मिली है। अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड के अपर निदेशक ए कै ढौढियाल के हस्ताक्षरों से जारी पत्र लोहाघाट डाइट में पहुंच गया है। लोहाघाट डाइट में आधारभूत सभी सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद कुछ तकनीकी कमी से यहां के छात्र-छात्राओं को डीडीहाट डाइट में भेजा गया था। मालूम हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चंपावत जिले के डीएलएड प्रक्षिशुओ का प्रशिक्षण लोहाघाट में ही किए जाने की घोषणा के बाद स्थानीय स्तर पर डीएलएड प्रक्षिशुओ को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया था, बाद में अभी तक सीएम घोषणा का नोटिफिकेशन ना होने के कारण इस कार्य में अडचनै आ गई थी। डीएम नवनीत पांडे द्वारा हस्तक्षेप करते हुए अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक से इस संबध में पहल की गई थी कि पूर्व की भांति यहां के डीएलएड प्रक्षिशुओ को लोहाघाट में ही प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाए। जिससे अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ ना पड़े। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद डीएलएड प्रक्षिशुओ सचिन नाथ गोस्वामी, शिवानी, राधा घटाल, बच्चन सिंह आदि लोगों ने उन्हें राहत देने के लिए जिलाधिकारी तथा डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ अविनाश शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है।