चंपावत । बनबसा, चंपावत जिले के रहने वाले प्रकाश भट्ट के पुत्र तरुण भट्ट, यूट्यूबर की पहाड़ी म्यूज़िक एल्बम “पहाड़ी मैशअप २०२३” हुईं रिलीज़ । इससे पूर्व इन्होंने “लूटी जाये”, “ठुम्मा ठूम्म”, “राम कसम” का म्यूजिक वीडियो और “नागिन डांस” नाम से कुमाऊनी ऑडियो सॉन्ग बनाया जिसने लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी । इनके बड़े भाई दीपक भट्ट इनके ज्यादातर गीतों को अपने शब्द देते हैं । कम उम्र में ही उन्होंने स्वर्गीय गायक पप्पू कार्की के दो गीतों “ऐजा ऐजा ओ मेरी पराना” और “मोहिनी” में अभिनय कर इस क्षेत्र में कदम रख लिया था । इसके अलावा इन्होंने सूरज नयाल द्वारा निर्देशित गीत “मेरी जिंदगी” में भी अभिनय किया ।
इनकी इंग्लिश म्यूज़िक एल्बम “ऑन देट रोड” भी सुपरहिट साबित हुई।आज रिलीज होने वाले पहाड़ी मैशअप में उन्होंने निर्देशक, मुख्य कलाकार और गायक की भूमिका निभायी है।
इस पहाड़ी म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग चंपावत जिले के बनबसा, टनकपुर और झूला पुल (नेपाल) में की गयी है ।
अगर आप भी इनका गीत देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर जाकर “तरुण भट्ट” चैनल सब्स्क्राइब करिए और बेल आइकॉन दबाइए ताकि शाम को इस गीत का नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर आ जाये।