लोहाघाट। बुधवार सुबह 10:00 बजे लोहाघाट चंपावत एनएच में लोहाघाट के अक्कल धारा के पास चंपावत की ओर जा रही बाइक अनियंत्रित होकर क्रश बैरियर से जा टकराई, जिसमें बाइक के पीछे बैठा युवक छटककर खाई में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों के द्वारा घायल को खाई से निकाला गया। वहीं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन बोहरा के द्वारा बाइक सवार दोनों घायलों को अपने वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर दीक्षा ने गंभीर रूप से घायल लवलेश ओली (24 )पुत्र मोहन चंद्र ओली निवासी सुईं पऊ का प्राथमिक उपचार कर चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। डॉक्टर दीक्षा ने बताया कि लवलेश की स्थिति काफी गंभीर है। उसके सिर में काफी गंभीर चोट हैं तथा उसकी रीड की हड्डी टूट गई है। वहीं बाइक चला रहे युवक सक्षम बोरा उर्फ सनी(24) पुत्र प्रकाश सिंह बोहरा निवासी पाटन ने बताया वह चंपावत की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रही कार के साइड मिरर से बाइक का हैंडल टकराया और बाइक अनियंत्रित हो गई। सक्षम को मामूली चोटें लगी हैं। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। लोग इस दुर्घटना को स्मैक के नशे से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों ने कहा युवा वर्ग आजकल स्मैक के नशे में बेहद तेज गति से दुपहिया वाहन चला रहे हैं। लोगों ने पुलिस से स्मैक के नशे में लगाम लगाने की मांग की है। वहीं घायलों के उपचार में फार्मासिस्ट नवीन कनौजिया व अन्य के द्वारा सहयोग किया गया। भाजपा पूर्व जिला महामंत्री बोहरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा दुर्घटना के वक्त घायल लोगों की मदद करें और उन्हें अस्पताल पहुंचाएं।