लोहाघाट। योग दिवस पर कोलीढेक झील परिसर में आयुष विभाग की ओर से आयोजित योग एवं प्राणायाम शिविर में लोगों ने स्वम नित्य योग एवं प्राणायाम कर एवं दूसरों को कराने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि तथा नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा योग प्राणायाम की महत्ता उनसे अधिक कौन महसूस कर सकता है जो पहले तमाम रोगों से घिरा हुआ था, योग की शरण मे आने के बाद से ही मुझे आरोग्य मिलने के साथ ईश्वर ने मुझे सदा खुश रहने की प्रेरणा दी है। उन्होंने सभी से नित्य योग एवं प्रणायाम करने की अपील की। साम्भवी मुरारी द्वारा गणेश जी की प्रार्थना की गयी डाक्टर सुधाकर गंगवार के संयोजन एवं डॉ पी एस बसेडा के संचालन में योग प्रशिक्षक लीला जोशी, विजय देऊपा, गोकुल चौबे ने योग एवम प्रणायाम की अनेक क्रियाएँ सम्पन्न कराई योग करने वालों में सतीश चंद्र पांडेय ने तीन पीढ़ियो के साथ योग किया इस अवसर पर एडवोकेट नवीन मुरारी, निर्मल मेहरा, योगेश पाण्डे आई टी वी पी की 36वी वाहिनी के हिमवीरों, जीजीआइसी के छात्राओं के अलावा पतंजलि योग पीठ की हीरा मुरारी व शरोज पुनेठा आदि तमाम लोग मौजूद थे। विभाग की ओर से सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी अलबत्ता स्थानाभाव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।